Sanju Samson: जब युजवेन्द्र चहल से मिले संजू सैमसन... सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल, देखें
Viral Photo: युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में भी साथ खेलते हैं. आईपीएल में चहल और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.

Sanju Samson And Yuzvendra Chahal Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी एक गाड़ी में बैठे हैं. युजवेन्द्र चहल फोटो क्लिक कर रहे हैं, जबकि संजू सैमसन पीछे बैठे हैं. दरअसल, युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में भी साथ खेलते हैं. आईपीएल में युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. इस कारण दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
सोशल मीडिया पर युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन का फोटो हुआ वायरल
बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
A Royals reunion.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2023
Yuzi Chahal with Sanju Samson. pic.twitter.com/MY6r72hxoh
अब तक कैसा रहा युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन का करियर
संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 11 वनडे मैचों के अलावा 17 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, अब तक संजू सैमसन को टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. इसके अलावा वह आईपीएल के 152 मुकाबले खेल चुके हैं. युजवेन्द्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले खेले हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने 75 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही वह अब तक 145 आईपीएल के मुकाबले खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

