Sanju Samson Reaction: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 41 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. संजू सैमसन ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर होना आसान नहीं है. भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीपूर्ण है. साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने सफर के बारे में बात की.


भारतीय टीम के लिए खेलना क्यों है चुनौतीपूर्ण?


संजू सैमसन ने कहा कि मैं पिछले तकरीबन 8-10 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हूं. उन्होंने कहा कि यहां आपको हालात के मुताबिक ढ़ालना होता है. साथ ही कितने ओवर बचे हैं, उसके मुताबिक अपने गेम को बदलना होता है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैं पिछले तकरीबन 8-10 सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा टीम इंडिया के साथ हूं. यहां आपको अलग-अलग पॉजिशन पर बल्लेबाजी करनी होती है. इसके अलावा आपको देखना होता है कि कितने ओवर का खेल बचा है. इसके मुताबिक आपको अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होता है.






संजू सैमसन ने अर्धशतक बनाने पर क्या कहा?


वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अर्धशतक बनाने पर संजू सैमसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मिडिल ऑर्डर में रन बनाना और अपने देश के लिए योगदान देना शानदार अनुभव है. मैंने अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई थी. मैं गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहता था. साथ ही संजू सैमसन ने कहा कि हमारे गेंदबाज 351 रनों का बचाव जरूर कर लेंगे. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को जवाब दिया है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023 Schedule: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मैच


IND vs WI: सूर्यकुमार यादव वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप, नहीं लगा पा रहे हैं एक भी अर्धशतक