(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarfaraz Khan Profile: आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?
IND vs ENG: सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट में पिता के अलावा वाइफ स्टेडियम में मौजूद रहीं. सरफराज खान का घर आजमगढ़ है, जबकि इस युवा सितारे का ससुराल कश्मीर है.
Who Is Sarfaraz Khan: राजकोट में सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इस युवा बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की अच्छी पारी खेली. हालांकि, इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान लगातार रन बनाते रहे, लेकिन राजकोट टेस्ट में डेब्यू के बाद अगल पहचान मिली. सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट में पिता के अलावा वाइफ स्टेडियम में मौजूद रहीं. लेकिन क्या आप सरफराज खान की फैमली के बारे में जानते हैं? सरफराज खान का घर आजमगढ़ है, जबकि इस युवा सितारे का ससुराल कश्मीर है.
ऐसा रहा है सरफराज खान का सफर
सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ. लेकिन इस क्रिकेटर की फैमली का रिश्ता आजमगढ़ के सगड़ी तहसील से. पिछले दिनों कोरोना वायरस के वक्त सरफराज खान की पूरी फैमली आजमगढ़ में थे. इस दौरान सरफराज खान की फैमली ने शहरों से लौट रहे लोगों की मदद की थी, जिसके बाद काफी सुर्खियां मिली थी. साथ ही सरफराज खान के पिता नौशाद और पूरी फैमिली रमजान के पाक महीने में खाना और पानी बांट दिखे थे.
पिता का क्रिकेटर बनने का सपना टूटा, तो फिर...
सरफराज खान के पिता और कोच नौशाद आजाद मैदान में क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे. वहीं, इस युवा बल्लेबाज का ज्यादातर वक्त आजाद मैदान पर ही बीता. दरअसल, सरफराज खान के पिता नौशाद का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था, लेकिन वह सपना पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने की ठानी. सरफराज खान की मां तबस्सुम हाउस वाइफ हैं. इसके अलावा सरफराज और उनके भाई मुशीर और माइन खान को उनके पिता ने क्रिकेट के गुर सीखाए.
ये भी पढ़ें-
Badminton Asia Team Championships: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंची