WTC Final: लाइव मैच के दौरान फैन ने शुभमन गिल को शादी के लिए किया प्रपोज, देखें वायरल फोटो
Shubman Gill: सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक फैन टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को शादी के लिए प्रपोज कर रही है. इस फैन के हाथ में एक पोस्टर है, इस पोस्टर में लिखा है 'मैरी मी शुभमन गिल...'
IND vs AUS, Viral Photo: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन टी तक 1 विकेट पर 23 रन बना चुकी है. इस तरह कंगारूओं की बढ़त 196 रनों की हो चुकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक फैन टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को शादी के लिए प्रपोज कर रही है. इस फैन के हाथ में एक पोस्टर है, इस पोस्टर में लिखा है 'मैरी मी शुभमन गिल...' अब सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Proposal for Shubman Gill at the Oval. pic.twitter.com/76hpNoPlbi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2023
क्या भारत की दूसरी इनिंग में शुभमन गिल बड़ी पारी खेलेंगे?
वहीं, इस मैच में शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो इस युवा ओपनर ने पहली पारी में निराश किया. शुभमन गिल पहली पारी में 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल को स्कॉट बौलेंड ने बोल्ड आउट किया. बहरहाल, टीम इंडिया के फैंस शुभमन गिल से दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
अब तक ऐसा रहा मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत के महज 2 बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार सके. अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक बनाया. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 48 रनों की अहम पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन को 2-2 कामयाबी मिली. नॉथन लियोन ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें-
किस्मत हो तो ऐसी...दो बार मिला जीवनदान फिर आउट हो गए थे शार्दुल ठाकुर, फिर भी नहीं लौटे पवेलियन