Shubman Gill: आईपीएल 2023 सीजन के ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल रहे. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए. शुभमन गिल ने 17 मैचों में 59.33 की एवरेज से 890 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभमन गिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निहारिका एनएम से बात कर रहे हैं. निहारिका एनएम और शुभमन गिल कई मजेदार टॉपिक पर अपनी बात रख रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निहारिका एनएम शुभमन गिल से पूछती हैं कि आपको कौन सा खेल पसंद है? इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल कहते हैं कि मैं क्रिकेट खेलता हूं. इसके बाद जब शुभमन गिल निहारिका एनएम से पूछते हैं कि क्या आपको फिल्में देखना पसंद हैं? तो निहारिका एनएम कहती हैं कि मुझे फिल्में देखना बेहद पसंद हैं. इस तरह दोनों के बीच बातचीत चलती रहती है... साथ ही निहारिका एनएम ने आगे कहा कि सुपरहीरो मूवी टाइप मूवी मुझे काफी पसंद है.






'मैं स्पाइडर मैन का इंडियन वर्जन हूं...'


इसके बाद शुभमन गिल कहते हैं कि मैं स्पाइडर मैन का इंडियन वर्जन हूं. फिर निहारिका एनएम जवाब देती हैं कि मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं... मैं प्रियंका चोपड़ा हूं. निहारिका एनएम आगे कहती हैं कि मुझे वास्तव में स्पाइडर मैन मूवी खूब पसंद है, क्योंकि इस मूवी के दौरान काफी उतार-चढ़ाव वाले सीन देखने को मिलते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


French Open 2023 Quarter Finals: फ्रेंच ओपन में अब शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले, जानिए कब और कैसे देख सकते सीधा प्रसारण