Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाल लिया.


सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी


सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 50 रन नॉटआउट बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर है. इससे पहले  सूर्यकुमार यादव लगातार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अमेरिका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी भारतीय फैंस के लिए राहतभरी खबर है. पिछले दिनों आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मिला-जुला रहा था. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे.


भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंची


बहरहाल, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. टीम इंडिया को 15 जून को कनाडा के खिलाफ ग्रुप मैच खेलना है. इसके बाद भारत 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. फिलहाल, भारतीय टीम 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को 6 रनों से शकिस्त दी. जबकि अमेरिका को 7 विकेट से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक पूरी की.


ये भी पढ़ें-


USA के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, नहीं तो हो सकता है पाकिस्तान वाला हाल!


IND vs USA: टीम इंडिया की जीत से क्यों खुश हुआ पाकिस्तान? बाबर सेना ने भारत के लिए की थी जीत की दुआ