कैसे इतने कम समय में टीम इंडिया में पहुंचे तिलक वर्मा, एशिया कप टीम में भी हुए शामिल? इन आंकड़ों से मिलेगा जवाब
Tilak Varma Record: एशिया कप के लिए तिलक वर्मा को 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इससे पहले इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक मैचों के अलावा आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है.
Tilak Varma Stats: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह मिली है. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने अपना डेब्यू किया था. वहीं, अब एशिया कप टीम में जगह बनाने मं कामयाब रहे. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि, इससे पहले तिलक वर्मा आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं. आईपीएल में तिलक वर्मा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
कैसा रहा है तिलक वर्मा का प्रदर्शन?
तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए 7 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जबकि तिलक वर्मा आईपीएल के 25 मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 7 टी20 मैचों में 34.8 की एवरेज और 138.1 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. आईपीएल के 25 मैचों में तिलक वर्मा ने 38.9 की एवरेज और 144.5 की स्ट्राइक रेट से 740 रन बनाए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए मैचों में भी तिलक वर्मा ने काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है. तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. तिलक वर्मा ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.4 की एवरेज और 55 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बटोरे हैं.
लिस्ट-ए मैचों में कैसा रहा है तिलक वर्मा का प्रदर्शन...
इसके अलावा तिलक वर्मा ने लिस्ट-ए के 25 मुकाबले खेले हैं. इन 25 मैचों में तिलक वर्मा ने 56.2 की एवरेज और 101.6 की स्ट्राइक रेट से 1236 रन बनाए हैं. आईपीएल के अलावा तिलक वर्मा ने 54 डोमेस्टिक टी20 मैचों में 37 की एवरेज और 142 की स्ट्राइक रेट से 1592 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा शानदार बल्लेबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 सीजन में गजब का खेल दिखाया.
ये भी पढ़ें-