IND vs WI: विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट में कड़ी टक्कर दे रहे हैं सूर्यकुमार यादव, आंकड़े दे रहे गवाही
Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया.
Virat Kohli & Suryakumar Yadav T20 Stats: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल, वेस्टइंडीज टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, भारतीय टीम चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतेरगी. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया.
विराट कोहली को कड़ी टक्कर दे रहे हैं सूर्यकुमार यादव...
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. बहरहाल, आज फिर भारतीय फैंस की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर शानदार रहा है. अब तक सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 49 टी20 पारियों में 1780 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 49 पारियों मैचों में 1878 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जरूर खामोश रहा, लेकिन इस खिलाड़ी ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की.
ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का करियर...
आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 51 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन 51 टी20 मैचों की 49 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 1780 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट 174.34 जबकि एवरेज 45.64 की रही है. साथ ही इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 14 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस की निगाहें चौथे टी20 मुकाबले पर है. टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का बल्ला चले.
ये भी पढ़ें-
Watch: पुलिस वाले की बॉलिंग का वीडियो खूब हो रहा वायरल, देखिए कैसे बल्लेबाज को किया बोल्ड