Video: पहले नोट को फाड़ा और फिर हवा में उड़ाकर करने लगे डांस, कोहली के बचपन का किस्सा पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Virat Kohli: कोहली कह रहे हैं कि मैं शादियों में जब जाता था तब देखता था कि लोग नोट उड़ाकर खूब नाचते थे. एक दिन मेरे घर वालों ने मुझे कुछ सामान खरीदने के लिए 50 रुपये के नोट दिए, फिर...
![Video: पहले नोट को फाड़ा और फिर हवा में उड़ाकर करने लगे डांस, कोहली के बचपन का किस्सा पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप Indian Cricket Team Player Virat Kohli Funny Childhood Story Latest Sports News Video: पहले नोट को फाड़ा और फिर हवा में उड़ाकर करने लगे डांस, कोहली के बचपन का किस्सा पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/87620d60f6c3a770fc701097f9bbee061704106442339428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Funny Story: विराट कोहली अपने दौर के सबसे बेहतरीन बल्लाबाजों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने बचपन से जुड़ा मजेदार किस्सा बता रहे हैं. दरअसल, इस किस्से को जानने के बाद आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
'मैं शादियों में जब जाता था तब देखता था कि लोग नोट उड़ाकर खूब नाचते थे...'
इस वायरल वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कह रहे हैं कि मैं शादियों में जब जाता था तब देखता था कि लोग नोट उड़ाकर खूब नाचते थे. एक दिन मेरे घर वालों ने मुझे कुछ सामान खरीदने के लिए 50 रुपये के नोट दिए. मैं नोट देखकर काफी खुश हुआ. मैं घर से निकला और नीचे जाकर सीढ़ियों पर उस नोट के कई टुकड़े कर हवा में उछालकर खूब डांस किया. बहरहाल, विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
'इसके बाद से मेरे मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया'
इस वीडियो में विराट कोहली आगे अपनी पिटाई से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं. विराट कोहली कह रहे हैं कि उन्हें तू कहने की आदत थी, जिसके बाद दीदी ने एक बार जमकर पिटाई कर दी. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा है. मैं तू करके बात करता था. मुझे तू करके बात करने की आदत थी. पता नहीं एक दिन क्या हुआ कि दीदी को इतना गुस्सा चढ़ गया और उन्होंने मुझे खूब मारा. इसके बाद से मेरे मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया. बताते चलें कि विराट कोहली की एक बड़ी बहन हैं. किंग कोहली की बड़ी बहन का नाम भावना कोहली ढींगरा (Bhawna Kohli Dhingra) है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)