IND vs WI: जब पहली बार विवियन रिचर्ड्स से मिले विराट कोहली... पूर्व भारतीय कप्तान ने उस पल को किया याद
Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस वक्त को याद किया जब वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से मिले थे. विराट कोहली ने कहा कि एंटीगुआ से मेरी कई यादें जुड़ी हैं.
Virat Kohli On Viv Richards: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया डोमिनिका पहुंच गई है. बहरहाल, विराट कोहली ने उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने उस वक्त को याद किया जब वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से मिले थे. विराट कोहली ने कहा कि एंटीगुआ से मेरी कई यादें जुड़ी हैं. मैंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक एंटीगुआ में बनाया था, उस वक्त सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मैच देख रहे थे.
'विवियन रिचर्ड्स के सामने टेस्ट फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाना मेरे लिए स्पेशल था'
विराट कोहली कहते हैं कि वह लम्हा मेरे लिए बेहद खास था. विवियन रिचर्ड्स के सामने टेस्ट फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाना मेरे लिए स्पेशल था. इसके बाद मैं शाम में विवियन रिचर्ड्स से मिला. उस दौरान उन्होंने मुझे बधाई दी. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई लम्हा हो सकता है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में किया था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वह मैच सबीना पार्क जमैका में खेला गया था.
डोमिनिका में खेला जाएगा पहला टेस्ट
बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: विराट कोहली के नाम दर्ज हुई एक और खास उपलब्धि, पढ़ें किस मामले में टॉप पर बनाई जगह