Virat Kohli Selfie: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट मैच के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेले, लेकिन उसके बाद नहीं खेले. फिलहाल, विराट कोहली हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विराट कोहली सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...
विराट कोहली के चारों तरफ खूबसूरत प्राकृतिक नजारे दिख रहे हैं. वहीं, विराट कोहली व्हॉइट टी-शर्ट और कैप में बेहद कूल लग रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्या दूसरे टी20 मुकाबले में वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?
वहीं, भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की बात करें तो दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि इस टीम में यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. बताते चलें कि भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. बहरहाल, अब क्रिकेट फैंस की नजर टी20 सीरीज पर है.
ये भी पढ़ें-