(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: आईपीएल से ठीक पहले विराट कोहली की वापसी, देखें कैसे जीत लिया फैंस का दिल
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली से एक फैन पूछते हैं कि कैसे हो सर... इस सवाल के जवाब में विराट कोहली कहते हैं मैं बढ़िया, आप ठीक हो...
Virat Kohli Comeback: आईपीएल सीजन शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है. दरअसल, इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जल्द मैदान पर वापसी करने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में विराट कोहली का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक फैन विराट कोहली से पूछते हैं कि कैसे हो सर... इस सवाल के जवाब में विराट कोहली कहते हैं मैं बढ़िया, आप ठीक हो... बहरहाल, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli is humble as always. The way he replies to a fan when asked 'Kaise ho sir' and he said "Main Badiya, Aap Thik ho".
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 17, 2024
King Kohli - What a lovely human being he is, The pure soul...!!!! ❤️ pic.twitter.com/WmYEUqi0mx
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे विराट कोहली...
बताते चलें कि पिछले दिनों विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटी को बेटे को जन्म दिया. इस कारण विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल नहीं पाए थे. वहीं, विराट कोहली की वापसी पर लगातार कयास लग रहे थे. लेकिन अब तकरीबन तय हो गया है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 22 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा
IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा