Indian Cricketers Black Armbands: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला सुपर-8 राउंड मैच खेल रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. दोनों टीमें बारबाडोस में आमने-सामने है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों के काली पट्टी बांधने की वजह?


दरअसल आज पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी कलाई काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि डेविड जॉनसन तकरीबन 53 साल के थे. उनके सुसाइड के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पोस्ट किया. जिस पोस्ट में उन्होंने डेविड जॉनसन को याद किया. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 10 अक्टूबर 1996 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया. जबकि डेविड जॉनसन ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 दिसंबर 1996 को खेला. इसके बाद वह कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले.


वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 7.2 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन है. इस वक्त विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पवैलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर चलते बने. इस वक्त विराट कोहली 21 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के लिए फजलउल्लहा फारूकी और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी