Yashasvi Jaiswal Father: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए डेब्यू किया. इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिव जीत लिया. डोमिनिका टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने 387 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया. इस बेहतरीन पारी के लिए यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल के पिता की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में यशस्वी जयसवाल के पिता कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे


यशस्वी जयसवाल के पिता अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल के पिता की कांवड़ यात्रा की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यशस्वी जयसवाल के पिता के इस कांवड़ यात्रा की सबसे खास बात यह है कि वह उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे.






वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जयसवाल का ड्रीम डेब्यू...


बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया. यशस्वी जयसवाल के लिए टेस्ट डेब्यू काफी यादगार रहा. अपने पहले ही टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की यादगार पारी खेली. साथ ही इस बेहतरीन पारी के लिए यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच त्रिनिडाड में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहिरस्त में शामिल हुए रवि अश्विन, जानें टॉप पर कौन?


IND vs WI: रोहित शर्मा ने ईशान किशन के 1 रन बनाने के बाद पारी क्यों घोषित की? टीम इंडिया के कप्तान ने बताई वजह