IND vs WI: यशस्वी जयसवाल ने ट्वीट कर लिखी ये बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जयसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. अब सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Yashasvi Jaiswal Post: भारत औप वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को आसानी से हरा दिया. डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 141 रनों से जीत मिली. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. यह यशस्वी जयसवाल का पहला टेस्ट था. यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 387 गेंदों पर 171 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यशस्वी जयसवाल ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल ने एक पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यशस्वी जयसवाल ने पोस्ट में लिखा है कि मेहनत का फल मिलता है. हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, मेरा डेब्यू यादगार रहा. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम की जीत में योगदान दिया. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया. लेकिन यह मेरे लिए महज शुरूआत है. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल ने डोमिनिका टेस्ट की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
Hard work pays off!
— Yashasvi Jaiswal (@ybj_19) July 15, 2023
Great team performance to mark my 🇮🇳 debut and happy to have helped the team with some runs!
Thankful to everyone who’s contributed in my journey so far, but this is just the start 💪
.
.#WIvInd #TeamIndia #ITrustIBelieve pic.twitter.com/KVwlhcmqgf
यशस्वी जयसवाल ने डेब्यू टेस्ट में बनाया शतक
अब सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. यह यशस्वी जयसवाल का पहला टेस्ट मैच था. यशस्वी जयसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली. साथ ही यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकार्ड पार्टनरशिप की.
ये भी पढ़ें-