ICC Fined Indian Cricket Team Players, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हरा का सामना करना पड़ा. इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हराया. वहीं, भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फाइन लगाया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस फाइन के तौर पर काटी जाएगी. हालांकि, भारतीय टीम तय वक्त तक महज 5 ओवर पीछे थी, लेकिन इसके बावजूद मैच फीस जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा.


आईसीसी ने किस आर्टिकल के आधार पर भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना?


आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, अगर कोई टीम तय समय सीमा तक पूरे ओवर फेंकने में नाकाम रहती है तो फिर संबंधित टीम के खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट स्टाफ पर मैच फीस का 20 फीसदी फाइन लगाया जाता है. आईसीसी आर्टिकल 2.22 के आधार पर भारतीय खिलाड़ियों को फाइन लगाया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया


बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. जबकि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में एंट्री! वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा