Cricket Story: जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को बनाया 'अप्रैल फूल', बेहद दिलचस्प है ये किस्सा
Sourav Ganguly: युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने अपने इस प्लान में सचिन तेंदुलकर को शामिल कर लिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दादा को अप्रैल फूल बनाया.
![Cricket Story: जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को बनाया 'अप्रैल फूल', बेहद दिलचस्प है ये किस्सा Indian Cricket Team players make Sourav Ganguly an April fool here know the complete story Cricket Story: जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को बनाया 'अप्रैल फूल', बेहद दिलचस्प है ये किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/21e8dbccd1d54180d6030b6b5e5951611676986101592428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team Funny Stories: सौरव गांगुली लंबे वक्त तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है. क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि सौरव गांगुली की कप्तानी टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर जीतना सीखा, लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दादा को एक बार अप्रैल फूल बनाया, जिसके बाद दादा काफी परेशान हो गए थे.
युवी और भज्जी ने बनाया प्लान
जी हां... यह वाक्या साल 2005 का है. उस वक्त पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर आई थी. सौरव गांगुली उस वक्त अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, वह निराश मन से ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. दिन था 1 अप्रैल 2005... उस दिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन दादा खुद अपनी फॉर्म से खुश नहीं थे. बहरहाल, युवराज सिंह ने दादा को अप्रैल फूल बनाने का प्लान बनाया. उन्होंने सबसे पहले प्लान हरभजन सिंह को बताई.
सचिन तेंदुलकर का मिला साथ
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सौरव गांगुली का काफी सम्मान करते थे. इसके अलावा टीम के खिलाड़ी दादा से डरते भी थे. ऐसे में युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर को अपने साथ मिला लिया, फिर राहुल द्रविड़ समेत टीम के बाकी खिलाड़ी ग्रुप में शामिल हो गए. इसके बाद सभी खिलाड़ी मिलकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. युवराज सिंह और भज्जी ने कहा कि दादा आपने देशभर के अखबारों में हमारे बारे में क्या कह दिया, युवी पार्टीबाज है, भज्जी सीरियस नहीं है. राहुल द्रविड़ मदद नहीं करते. साथ ही आपने कहा कि सचिन तेंदुलकर तो बस खुद के लिए खेलते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आगे कहा कि दादा हमें आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, आप हमारे लिए ऐसा सोचते हैं तो टीम आपके लिए कैसे खेलेगी?
'क्या सारे के सारे अखबार झूठे हैं?'
फिर क्या था... दादा गुस्से से लाल-पीले हो गए, उन्होंने कप्तानी छोड़ने का मूड बनाया. सौरव गांगुली को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करें, फिर वो सफाई देने लगे कि “मैंने तो ऐसा कोई बयान नहीं दिया है“ तभी सभी साथी खिलाड़ी कहने लगे कि “क्या सारे के सारे अखबार झूठे हैं? आपने कुछ तो कहा होगा... इसके बाद सौरव गांगुली काफी परेशान हो गए. दादा ने कहा कि आप लोगों को मेरी बात पर यकीन ना हो तो मैं कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हूं, आप में से कोई और कप्तानी कर लें.
'सभी खिलाड़ी आपको अप्रैल फूल बना रहे हैं'
सौरव गांगुली को परेशान देखकर टीम के साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी अप्रैल फूल बना रहे हैं. साथ ही साथी खिलाड़यों ने सौरव गांगुली को गले लगाकर कहा कि “दादा वी लव यू”
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 से पहले दिनेश कार्तिक का तूफान! जड़े 6 छक्के, सिर्फ 38 गेंदों में बना डाले 75 रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)