Performance-Based Variable Pay: भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली थी. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार झालनी पड़ी थी. अब टीम और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस फैसले के हिसाब से खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती होगी.


जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यू किया गया. रिव्यू के लिए एक मीटिंग हुई जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल रहे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसी मीटिंग में खिलाड़ियों की सैलरी कटौती का विचार किया गया.


रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों के साथ वैसा ही हो सकता है, जैसा एक सेल्समैन के साथ टारगेट पूरा नहीं करने पर होता है. अगर कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं करता है, तो उसकी सैलरी में कटौती की जाएगी. 


रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया कि यह दिए गए सुझावों में से एक था कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अगर उनका परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं होता है, तो उन्हें वेतन-कटौती का सामना करना चाहिए. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में ऐसा होता है या नहीं. 


गौरतलब है कि यह कुछ वैसा ही होगा कि जैसे बीसीसीआई ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्सेन्टिव स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 50 प्रतिशत टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहता है, तो उसे हर मैच के अनुसार, 30 लाख रुपये का इन्सेन्टिव दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 75 फीसद मैच खेलता है, तो इन्सेन्टिव 45 लाख रुपये होगा.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: इंग्लैंड सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने कसी कमर, ट्रेनिंग सेशन में जमकर बहाया पसीना