टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेली जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानी 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को इस टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हनुमा विहारी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आइये जानें कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 


रोहित और गिल की जोड़ी करेगी ओपनिंग 


शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उनकी 91 रनों की साहसी पारी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ वह फाइनल मुकाबले में पारी का आगाज़ करेंगे. गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार टेक्निक, धैर्य और एप्लीकेशन से सभी को काफी प्रभावित किया था. वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 64.37 की औसत के साथ 1,030 बनाए हैं. उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना 100 प्रतिशत तय है. 


पुजारा, कोहली और रहाणे मिडिल में करेंगे बल्लेबाज़ी


भारत का मिडिल ऑर्डर ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका मिडिल ऑर्डर ही है. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का तीन, चार और पांच नंबर पर खेलना तय है. 


इसके बाद छह नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अकेले दम पर कुछ मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट में पंत ही भारत की जीत के हीरो रहे थे. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना 100 प्रतिशत तय है. 


दो स्पिनर्स और तीन तेज़ गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 


साउथैम्प्टन के मौसम और पिच को देखते हुए रविंद्र जडेजा और आर अश्विन इस मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. अश्विन ने पिछले कुछ टेस्ट में बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाज़ी में भी अहम योगदान दे सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. हालांकि, सिराज की जगह इशांत शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारतीय टीम- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.