T20 World Cup 2024 Final India Playing 11: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज यानी 29, जून शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पिछले तीन मैचों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. रोहित ने टीम की प्लेइंग इलेवन में आखिरी बदलाव अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के पहले मैच में किया था, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आए थे. अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे (Shivam Dube) के रूप में बड़ा बदलाव हो सकता है. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया का बदलाव ओपनिंग जोड़ी में भी फेरबदल कर सकता है. दरअसल फाइनल मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग इलेवन से शिवम दुबे को बाहर कर सकते हैं. दुबे विश्व कप के पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. 


ऑलराउंडर दुबे अब तक सिर्फ बल्लेबाज़ के रूप में खेले हैं. उन्होंने सिर्फ अमेरिका के खिलाफ हुए मुकाबले में 1 ओवर बॉलिंग की थी. वहीं बल्लेबाज़ी में दुबे कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं. उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ कुछ बड़े शॉट्स ज़रूर लगाए हैं, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों के सामने काफी बेबस भी दिखाई दिए हैं. 


दुबे की जगह जायसवाल को मिल सकता है मौका, कोहली आ सकते हैं नंबर तीन 


दुबे की खराब फॉर्म को देखते हुए फाइनल में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. जायसवाल ने इस टी20 विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. अगर जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर आ सकते हैं. वहीं अब तक ओपनिंग करते आए विराट कोहली अपने पुराने नंबर तीन पर आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20 WC Final: दक्षिण अफ्रीका रौंदकर खिताब जीतने का मौका, ये तीन फैक्टर भारत को फाइनल में दिला सकते हैं जीत