Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप में पूरी ताकत के साथ उतरेगी! रोहित, विराट के साथ इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
Indian Cricket Team: एशिया कप में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी होंगे. साथ ही जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी संभव है.
Indian Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल का एलान हो गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की स्क्वॉड क्या होगी? इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
इन खिलाड़ियों के साथ एशिया कप में उतरेगी टीम इंडिया...
एशिया कप में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं. इस टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी होंगे.
वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर होंगे. पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल होंगे.
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और युजवेन्द्र चहल
एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है.
ये भी पढ़ें-