Indian Cricket Team's Bowlers In Last One Year: बीते करीब एक साल से व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए युवा गेंदबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा है. वनडे में सिराज तो टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. अर्शदीप ने पिछले 12 महीनों में भारत के लिए T20I में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. वहीं, आर अश्विन टेस्ट में भारत के लिए टॉप बॉलर रहे हैं. 


टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग के साथ अश्विन का जलवा कायम


स्टार स्पिनर आर अश्विन पिछेल एक साल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं. अश्विन मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ हैं. बीते 12 महीनों में अश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 21.18 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट में रवींद्र जडेजा 26 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 


वनडे में सिराज तो टी20 में अर्शदीप का कहर जारी


वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पिछले एक साल में मोहम्मद सिराज वनडे में और अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल मे शानदार लय में दिखाई दिए हैं. 


सिराज ने पिछले 12 महीनों में 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.00 की औसत से 38 विकेट चटका हैं. सिराज मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो के गेंदबाज़ हैं. 


इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप ने भारत के लिए बीत 12 महीनों में 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.78 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.39 की रही है. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में शामिल रहे थे. 


जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी टीम इंडिया


बता दें कि भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए होगी. गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह को इस दौरे में किसी भी सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया गया है 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: IPL 2023 में सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली, फैंस ने इस मामले में बना दिया नंबर वन