Indian Cricket Team Reached Chennai: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले चेन्नई पहुंच गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत से पहले टीम इंडिया अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी. वहीं फैंस टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बेताब नजर आए.
भारतीय टीम के चेन्नई पहुंचने का वीडियो न्यूज एजेंसी एनआई ने शेयर किया. वीडियो में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह से लेकर कई क्रिकेटर्स नजर आए, जो होटल जाने के लिए बस पर सवार होते दिखाई दिए. वीडियो में फैंस का अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के बाद का उत्साह अलग ही नजर आ रहा है.
मुकाबले से पहले होगा अभ्यास कैंप
बता दें कि 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने से टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास कैंप का हिस्सा लेंगे. यह कैंप 18 सितंबर तक चलने की खबर है. तमाम भारतीय खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो करीब ढाई महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट के फील्ड पर लौट रहे हैं. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते हुए दिखाई दिए थे.
इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब एक महीने के ज्यादा वक्त बाद वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा इससे पहले अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में नजर आए थे. हालांकि टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो दिलीप ट्रॉफी खेल रहे थे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.
ये भी पढ़ें...
Cricket Ban: इस देश में क्रिकेट पर लगेगा बैन! तालिबान के सुप्रीम लीडर ने कर दिया एलान?