श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया सामने, जल्द वापसी के लिए स्टार खिलाड़ी ने कसी कमर
Shreyas Iyer: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अय्यर ने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है.
Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अय्यर का नेट प्रैक्टिस शुरू करना भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशबरी है. अपनी बैक इंजरी से परेशान श्रेयस अय्यर अब रिकवरी और वापसी की राह पर दिख रहे हैं. अय्यर ने कुछ वक़्त पहले ही सर्जरी करवाई थी.
अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास शुरू किया है. मौजूदा वक़्त में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऐसे में अय्यर की वापसी मेन इन ब्लू के लिए बड़ा रिलीफ साबित हो सकती है. भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप भी खेलना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में अय्यर का टीम में वापस आ पाना संभव नहीं दिख रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी वापसी की प्रबल संभावना है. फुल फिटनेस हासिल कर लेने के बाद अय्यर ज़ाहिर तौर पर वर्ल्ड कप की रेस में शामिल होंगे. हालांकि अभी अय्यर कि फिटनेस और वापसी को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
अय्यर का ग्राउंड पर वापस आना टीम इंडिया के साथ-साथ बीसीसीआई मेडिकल टीम के लिए भी बड़ी राहत है. पहले मेडिकल टीम का मानना था कि वर्ल्ड कप तक अय्यर वापसी नहीं कर पाएंगे. लेकिन अब, भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ वापसी की राह पर दिख रहे हैं. फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अय्यर ने बैक पेन की शिकायत की थी. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया लगातार बाहर रहे और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे अहम मैच मिस किए.
Good News : 🚨🚨
— 🤶 (@hrathod__) July 11, 2023
Mr ODI #ShreyasIyer is back.. 🔥
Latest reports have claimed that Shreyas Iyer will be 100% fit for the World Cup. He might play in the Asia Cup as well. pic.twitter.com/s7wnqRcOdq
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. 2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: क्या धोनी और विराट की लैगेसी बरकरार रख पाएंगे रोहित? नहीं गंवाया था एक भी मैच