IND vs AUS 2020: जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों का रिकॉर्ड क्या है, किसने कितने मैच जीते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दौरे पर किए गए कारनामे को दोहराने का दमखम रखती है. भारतीय टीम ने 2018-19 में तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई को उसी की धरती पर 2-1 से हराया था. हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों को देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है. अगर बात ऑस्ट्रेलिया में हो रही वनडे सीरीज की हो तो भारतीय टीम का आंकड़ा बेहद खराब है.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए भारत को बेहद मशक्कत करनी होगी.
8 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी टीम इंडिया
विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब आस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आयेगी.
इस सीरीज से ही स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी होगा चूंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उपलब्ध सीटों के 50 प्रतिशत तक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है. बोर्ड के अनुसार टिकट बेचे जा चुके हैं.
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, स्टेडियम में होगी दर्शकों की वापसी