IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, डराने वाले हैं आंकड़े
India vs England 2nd Test: भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का भी इस वेन्यू पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
![IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, डराने वाले हैं आंकड़े indian cricket team record at lords knows virat kohli stats in lords India record Lords IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, डराने वाले हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/d5846720e37eb01c1ae26d7328ca9996_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर गुरुवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में इस मैदान पर अपना तिलस्म तोड़ना चाहेगी. भारतीय टीम का इतिहास इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है और उसने यहां अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं. भारत को यहां आखिरी बार 2014 के दौरे पर जीत मिली थी, जो उसे 1986 के बाद 28 सालों के बाद नसीब हुई थी.
टीम इंडिया के साथ-साथ भारत के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का भी इस वेन्यू पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. लॉर्ड्स के मैदान पर कोहली का औसत 16.25, पुजारा का 22.25 और रहाणे का औसत 34.75 का है. हालांकि, रहाणे ने 2014 में यहां शतक जड़ा था.
भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में छह पारियों पर सिर्फ एक शतक लगाया है, वो भी 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था. भारत को अपनी गेंदबाजी संयोजन पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उम्मीद है कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ इस मैच में उतर सकती है.
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे और इसकी पुष्टि खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कप्तान विराट कोहली ने कर दी है. शार्दुल ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए थे.
कप्तान विराट कोहली इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दे सकते हैं. इशांत ने 2014 में लॉर्ड्स में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने उस मैच में 23 ओवर में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे और भारत को 95 रनों से जीत दिलाई थी.
भारत ने पहले टेस्ट में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई थी, जिससे कई पूर्व क्रिकेटर्स आश्चर्यचकित रह गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)