IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला
BGT 2024-25: यह हर साल 26 दिसंबर को शुरू होता है, यानी क्रिसमस के अगले दिन, लेकिन क्या आप बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड जानते हैं? बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है?
India In Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में जाना जाता है, जो हर साल 26 दिसंबर को शुरू होता है, यानी क्रिसमस के अगले दिन, लेकिन क्या आप बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड जानते हैं? बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है? दरअसल पहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1986 में खेला गया. अब तक दोनों टीमें कुल 9 बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने हो चुकी हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन-
आंकड़े बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को लगातार हराया, लेकिन इसके बाद भारत पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तकरीबन 33 सालों तक जीत नहीं मिली, लेकिन इसके बाद भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार 2 टेस्ट जीते. 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया, जबकि 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी.
बहरहाल अब तक भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 जीत मिली है, लेकिन 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. वहीं, इस सीरीज की बात करें तो 3 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की, लेकिन तीसरा टेस्ट बराबरी पर छूटा. इस तरह दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?
Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा