WTC Final 2023 के लिए आसान नहीं रही टीम इंडिया की राह, 2 कोच से लेकर 5 कप्तान तक, हुए ये बड़े बदलाव
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. यहां तक पहुंचे में टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं.
![WTC Final 2023 के लिए आसान नहीं रही टीम इंडिया की राह, 2 कोच से लेकर 5 कप्तान तक, हुए ये बड़े बदलाव Indian Cricket team road to WTC final 2023 team has changed 5 captain 2 head coaches and player 6 test series know details WTC Final 2023 के लिए आसान नहीं रही टीम इंडिया की राह, 2 कोच से लेकर 5 कप्तान तक, हुए ये बड़े बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/a18575d0d29c6aef438d748d43be8a661685957167101582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Team Road To WTC Final: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में जगह बनाई है. इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इस संस्करण में टीम का यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है. 2021 से 2023 तक के दो साल के पीरियड में टीम इंडिया ने कई बदवाल देखें हैं. इसमें पांच कप्तान से लेकर 2 हेड कोच तक कई बदलाव किए गए हैं. टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final 2023 का मुकाबला खेलेगी.
पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. वहीं इस बार रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने तक कुल 6 सीरीज़ में 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम को 10 में जीत मिली है, 5 मैच गंवाए हैं और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान सभी घरेलू सीरीज़ जीती हैं, जबकि विदेशी दौरे में टीम ने 1 सीरीज़ गंवाई है और 1 ड्रॉ पर खत्म हुई है.
भारतीय टीम इंग्लैंड में 2-1 की बढ़त हासिल करने के बाद भी सीरीज़ जीतने में नाकाम रही थी. वहीं टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भी 1-2 से सीरीज़ गंवा दी थी. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच के अलावा बॉलिंग कोच में भी परिवर्तन हुआ है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. हालांकि चोट के चलते रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज़ में बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए थे.
किन कप्तानों ने कितने मैचों में की कप्तानी
2 साल के पीरियड में विराट कोहली ने 18 में से 7 मैचों में, रोहित शर्मा ने 6 में और केएल राहुल ने 3 मैचों में इंडियन टेस्ट टीम की कमान संभाली है. इसके अलावा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह ने भी 1-1 टेस्ट मैच में टीम के लिए कप्तानी की है.
इन कोच में हुआ बदवाल
इस दौरान टीम में के हेड कोच में बदवाल हुआ है. रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभाली है. इसके अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण के बाद पारस म्हाम्ब्रे ने इस ज़िम्मेदारी को संभाला.
ये भी पढ़ें...
WTC Final 2023: खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की जर्सी लॉन्च, यहां देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)