Indian Cricket Team's Top Order: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 8 अक्टूबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर बिल्कुल शून्य दिखा. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज़ डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे. पहले ही मैच में टॉप ऑर्डर का फेल होना भारत के लिए चिंता का सबब बन गया है क्योंकि टीम के पास बैटिंग में ज़्यादा गहराई मौजूद नहीं है. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 2 ओवर में दो रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97* रन बनाए थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी. 


बैटिंग में नहीं है डेप्थ 


राहुल और कोहली के बाद हार्दिक पांड्या टीम की आखिरी उम्मीद बचते हैं. पांड्या के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए आते हैं. फिर अश्विन और अंत में बुमराह, सिराज और कुलदीप दिखाई देंगे. हार्दिक के बाद कोई भी खिलाड़ी बैटिंग की खास काबीलियत नहीं रखता है, क्योंकि जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.


रवींद्र जडेजा भारत की सरज़मीं पर कारगर साबित नहीं होते हैं. घरेलू सरज़मीं पर उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं. बीते 10 सालों में उन्होंने भारत की सरज़मीं पर वनडे में कोई फिफ्ट नहीं लगाई है. पिछले 10 सालों में भारत में जडेजा ने वनडे की 26 पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने महज़ 25.4 की औसत से 406 रन बनाए हैं. 


आर अश्विन टेस्ट में बैटिंग के लिहाज से काफी अच्छे हैं लेकिन वनडे में वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं. वे अब तक 63 वनडे पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें महज़ 16.44 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. 


कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह बैटिंग के लिहाज से लगभग शून्य हैं. वे टीम के लिए बल्ले से योगदान नहीं पाते हैं.


 


ये भी पढ़ें...


Zainab Abbas: हिन्दू विरोधी ट्वीट के लिए चलते विवादों में रहती हैं पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास