Indian Team: नंबर 4 की समस्या का समाधान नहीं कर पाई है टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा के उड़े होश
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे वक़्त से नंबर चार की समस्या से जूझ रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को याद किया.
Indian Cricket Team's 4's Problem: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप धीरे-धीरे करीब आ रहा है लेकिन भारतीय टीम की नंबर चार की समस्या का खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आगामी टूर्नामेंट्स को मद्दे नज़र रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर चार की चिंता ज़ाहिर की. रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए वनडे में नंबर चार की तलाश बड़ी चुनौती रही है.
रोहित शर्मा का मानना है कि युवराज सिंह के बाद नंबर चार पर खुद को कोई बसा नहीं पाया है. भारतीय कप्तान ने कहा, “देखिए, नंबर चार लंबे वक़्त से हमारे लिए समस्या रही है. युवराज सिंह के बाद कोई खुद को उस नंबर पर बसा नहीं पाया है. लेकिन, लंबे वक़्त से, श्रेयस अय्यर ने वाकई में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है, उसके नंबर्स वाकई में अच्छे हैं.”
वनडे में ऐसे रहे अय्यर के आंकड़े
दिसंबर, 2017 में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 42 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 38 पारियों में उन्होंने 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 113* रन रहा है. अय्यर वनडे में 162 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं.
वहीं नंबर चार पर अय्यर वनडे में 20 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 113 रन ही रहा है.
बता दें कि अय्यर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 42 वनडे के अलावा वे अब तक 10 टेस्ट और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 16 पारियों में उन्होंने 44.40 की औसत से 666 रन बना लिए हैं. टेस्ट में अय्यर 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वे 30.67 की औसत एवं 135.95 के स्ट्राइक रेट से 1043 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: उमरान मलिक बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन इस मामले में हो रही है चूक...