IND vs SA Test And PAK vs AUS Test: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अब तक हो चुके 4 में से 3 मैच जीत सीरीज़ अपने नाम कर ली है. इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. वहीं पाकिस्तान टीम अपने अगले असनाइमेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. 


वहीं टीम इंडिया के अफ्रीका दौरे की बात करें तो वहां मेन इन ब्लू तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी, जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका की और पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं काफी खराब साबित होती है. दरअसल, टीम इंडिया ने आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरज़मीं पर और पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है. 


इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 2021/22 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें मेन इन ब्लू को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं. 


ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए उनकी अगली टेस्ट सीरीज़ बड़ा चैलेंज साबित होगी. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. टीम इंडिया 26 दिसंबर से अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करेगी, जबकि पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 14 दिसंबर से करेगी. हालांकि उससे पहले पाक टीम 4 दिवसीय एक वॉर्मअप मुकाबला खेलेगी. 


पाकिस्तान टीम की कप्तानी में हुआ बदलाव 


बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. बाबार के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम शान मसूद की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. हालांकि बाबर आज़म बल्लेबाज़ के रूप स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान शान मसूद की कप्तानी में कारनाम कर पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों एकतरफा हारी टीम इंडिया? कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI को दी रिपोर्ट