SA tour of india 2022: आईपीएल 2022 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को इस साल कई सीरीज खेलनी हैं. रोहित शर्मा की टीम का आगे का शेड्यूल भी काफी टाइट है. आईपीएल के बाद अब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आ रही है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अगले 6 महीनों के दौरान भारत एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी खेलेगा.


टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का क्रिकेट शेड्यूल



  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – जून (5 टी20 इंटरनेशनल)

  • भारत का आयरलैंड दौरा - जून (2 टी20 इंटरनेशनल)

  • भारत का इंग्लैंड दौरा - जून-जुलाई (1 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल)

  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा - जुलाई/अगस्त (3 वनडे, 5 टी20 इंटरनेशनल)

  • श्रीलंका का भारत दौरा - अगस्त (2 टी20 इंटरनेशनल)

  • एशिया कप 2022 - अगस्त / सितंबर

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - सितंबर (3 टी20 इंटरनेशनल)

  • टी20 विश्व कप 2022 - अक्टूबर/नवंबर


इस साल खेलने हैं कई टी20 मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम को करीब 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं. दो महीने के आईपीएल के बाद अब भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैचों की और आयरलैंड से 2 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं एक अन्य भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए जाएगी.


दो टीमें खेलेंगी सीरीज
इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन अभ्यास मैच, तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनेशनल और पिछले साल से स्थगित पांचवां टेस्ट शामिल है. वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे के लिए कोच होंगे जबकि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम के साथ रहेंगे.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा, जानें किस नंबर पर कोहली


विवादों में घिरे MS Dhoni, बिहार के बेगूसराय में कैप्टन कूल पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला