Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम ने अपने पहले सुपर-8 राउंड मैच में अफगानिस्तान को हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. दरअसल, टीम इंडिया के आगामी शेड्यूल को देखें तो बेहद थकाउ है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेलेगी. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 24 जून को होगा. यानी, इस तरह टीम इंडिया आगामी 96 घंटों में 3 मैच खेलेगी. लिहाजा, भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुद को फिट रखना बड़ी चुनौती होगी.
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो...
अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो कैसा शेड्यूल होगा? दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ जाएगा, फिर टीम इंडिया को अगले 9 दिनों में 5 मैच खेलने होंगे. अब सवाल है कि क्या भारतीय टीम इस बेहद थकाउ शेड्यूल के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार है? इससे पहले टीम इंडिया ने अपने लीग स्टेज मैच न्यूयॉर्क में खेले. वहीं, अब इस टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड मैच वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. इस थकाउ शेड्यूल के अलावा भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के हालात के मुताबिक ढ़लना होगा.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सफर पर नजर डालें तो लीग स्टेज मैच में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. कनाडा के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. लेकिन इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान को हराया. अब भारतीय टीम को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया और बांग्लादेश 22 जून को भिडे़ंगी. भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगी. भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: पैट कमिंस के हैट्रिक से बन गया है गजब संयोग, अब भारत का चैंपियन बनना तय!