Indian Cricket Team Schedule For WTC Cycle 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से हराया. वहीं, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त 2023 में खेले जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल के लिए भारत का शेड्यूल
इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका क खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज दिसंबर-जनवरी 2024 में खेले जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया जनवरी-फरवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के बाकी सीरीजों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2024 में खेले जाएंगे.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी
वहीं, टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2024 में किया जाएगा. दोनों देशों की बीच टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज नवंबर-जनवरी 2025 में खेला जाएगा. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 फाइनल मुकाबले खेले गए हैं, टीम इंडिया दोनों बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-