ODI World Cup Squad Submission Just 30 Days To Go For: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के पास अपनी टीम का चयन करने के लिए अब सिर्फ 30 दिनों का समय ही शेष बचा है. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप टीम का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि अब तक कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता बरकरार है.
आगामी एशिया कप में केएल राहुल के जहां फिट होकर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसे में यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का एक विषय बना हुआ है. आईसीसी की तरफ से सभी टीमों को अपनी स्क्वाड सबमिट करने के लिए 5 सितंबर की डेडलाइन दी गई है.
आईसीसी की तरफ से इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए बयान में कहा गया वैसे तो टीम सबमिट के लिए 29 अगस्त आखिरी तारीख है, लेकिन सभी टीमों को 7 दिनों का अतिरिक्त समय भी दिया गया है. आईसीसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती टीम टूर्नामेंट के शुरू होने से 30 दिन पहले सबमिट करनी होगी. इसके बाद भी टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इवेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले सपोर्ट पीरियड की शुरुआत होते ही किसी भी टीम को बदलाव के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी लेना जरूरी होगा.
एशिया कप टीम चयन पर रहेगी सभी की नजरें
भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ हफ्ते जरूर राहत भरे कहे जा सकते हैं, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आयरलैंड दौरे पर वापसी को लेकर आधिकारिक एलान होना शामिल है. इसके अलावा लोकेश राहुल की एशिया कप में वापसी की उम्मीद. ऐसे में अब एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम से वर्ल्ड कप टीम का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. टीम इंडिया एशिया कप से पहले 24 से 29 अगस्त तक NCA में कैंप करेगी और इसमें राहुल और अय्यर के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
Riyan Parag: सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लोग करते हैं ट्रोल?