Shubman Gill In T20 International: शुभमन गिल भारत के नियमित ओपनर बन चुके हैं. बीते कुछ वक़्त से उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की बागडोर संभालते हुए देखा जा रहा है. लगभग तीनों ही फॉर्मेट में गिल को बतौर ओपनर तरजीह दी जा रही है. लेकिन भारतीय ओपनर के लिए अब तक टी20 इंटरनेशनल उम्मीद के मुताबिक नहीं गुज़रा है. 


भले ही गिल अब तक खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में एक शतक जड़ चुके हैं, बावजूद इसके गिल फॉर्मेट में अब तक वो कमाल नहीं कर सके हैं जो उन्होंने वनडे में किया है. बीते मंगलवार (12 दिसंबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय ओपनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे गए थे. मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में गिल को रुतुराज गायकवाड़ के ऊपर चुना गया था. 


गायकवाड़ बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में शतक जड़ा था, लेकिन फिर भी उन्हें गिल के आगे अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में बेंच गर्म करना पड़ी. 


अब तक इस तरह गुज़रा गिल का टी20 इंटरनेशनल करियर 


जनवरी, 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अब तक फॉर्मेट में 12 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 12 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 27.63 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. उनका हाई स्कोर 126* रन रहा है. 


इसके अलावा गिल की टी20 पारियों को एक-एक करके देखें, तो वो इतनी मज़बूत नहीं दिखती हैं. अब तक पारियों में गिल ने क्रमश: 07, 05, 46, 07, 11, 126*, 03, 07, 06, 77, 09, 00 रन स्कोर किए हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि 12 में से 8 पारियों में गिल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं. हालांकि अभी ये गिल का शुरुआती दौर है. लेकिन उन्हें टी20 आई करियर पर ध्यान देना होगा. 


 


ये भी पढे़ं...


ICC Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाते ही रिंकू सिंह ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर पहुंचे