(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के सिलेक्शन ने BCCI का बढ़ाया सिर दर्द, कैसे फिट बैठेगी प्लेइंग इलेवन
Indian Cricket Team: रविवार को नई दिल्ली में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई. इन तीनों के बीच तकरीबन 2 घंटे कर मीटिंग चली.
Team India For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के एलान पर सस्पेंश बना हुआ है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को भारतीय टीम का एलान किया जा सकता है. वहीं, टीम इंडिया के एलान से पहले रविवार को नई दिल्ली में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई. इन तीनों के बीच तकरीबन 2 घंटे कर मीटिंग चली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम एलान करने की आखिरी तारीख 1 मई है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान संभव है.
संजू सैमसन और केएल राहुल का कटेगा पत्ता!
इंडियंन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस बात के काफी आसार हैं कि मंगलवार को टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन और केएल राहुल का पत्ता कट सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि बतौर विकेटकीपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं, लिहाजा इस खिलाड़ी को केएल राहुल और संजू सैमसन के ऊपर तवज्जो मिल सकती है. इसके अलावा कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, युजवेन्द्र चहल को निराश होना पड़ सकता है. हालांकि, इस सीजन आईपीएल में युजवेन्द्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना बड़ी चुनौती है. साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसके अलावा शुभमन गिल, रियान पराग, अक्षर पटेल और खलील अहमद रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-