Indian Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वहीं, रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. इस टीम में युजवेन्द्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन 17 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, संजू सैमसन को बतौर बैकअप प्लेयर चुना गया है. वह भारतीय टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे ये खिलाड़ी...
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड पर नजर डालें तो टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी. जबकि इस टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा को हिस्सा बनाया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं, केएल राहुल की वापसी के बाद संजू सैमसन को 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि, संजू सैमसन बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी टीम इंडिया...
बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान किया. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में भी नजर आएंगे. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी
Asia Cup 2023: केएल राहुल के खेलने पर सवाल कायम, संजू सैमसन को इसलिए मिली रिजर्व में जगह