Indian Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान करेगा. हालांकि, अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही शेड्यूल का एलान किया जा सकता है. बहरहाल, भारत समेत बाकी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने आखिरी बार एशिया कप टूर्नामेंट साल 2018 में अपने नाम किया था. यानि, टीम इंडिया 5 साल से एशिया कप नहीं जीत सकी है. लेकिन एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड क्या होगी? किस-किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में जगह मिलेगी?


भारतीय टीम के लिए टीम सिलेक्शन का काम आसान नहीं होगा. दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इस तरह भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन चुनौतीपूर्ण होगा. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे ऐसे खिलाड़ियों पर जो एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.


इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया...


एशिया कप 2023 में शुभमन गिल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के ओपनर हो सकते हैं. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को रिजर्व ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है. जबकि टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को आजमाया जा सकता है. जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं. अक्षर पटेल को बैकअप ऑलराउंडर के रूप में जगह मिल सकती है. 


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की गेंदबाजी


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के तौर पर 2 स्पिनर हो सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. जबकि यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर रिजर्व प्लेयर हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैचों के दौरान ओस का कितना होगा असर? रवि अश्विन ने दिया जवाब


Sachin Tendulkar: 'किसी एक व्यक्ति को टैग करें...; सचिन तेंदुलकर ने फैंस को सोशल मीडिया पर दिया यह टास्क