Indian Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टीम चयन के बाद लगातार मुंबई इंडियंस टॉप ट्रेंडिंग में है. दरअसल, एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका मुंबई इंडियंस से वास्ता रहा है. ये खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं या फिर कभी न कभी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा, सू्र्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह...
एशिया कप टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि इसके अलावा इस टीम में शामिल हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ऐसे नाम हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इस तरह 17 सदस्यीय भारतीय टीम में कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका मुंबई इंडियंस से वास्ता रहा है.
इन खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से रहा है वास्ता...
भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2015 से आईपीएल 2021 तक मुबंई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. फिलहाल, हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद अक्षर पटेल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेले. इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आईपीएल 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. फिर आईपीएल 2014 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुलदीप यादव को अपने साथ जोड़ा. फिलहाल, कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
आईपीएल 2018 में सूर्यकुमार यादव की हुई घर वापसी!
आईपीएल 2011 से आईपीएल 2013 तक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सूर्यकुमार यादव को अपने साथ जोड़ा. वहीं, इसके बाद फिर आईपीएल ऑक्शन 2018 में सूर्यकुमार यादव दोबारा मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े.
ये भी पढ़ें-