T20 World Cup 2024 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का होगा ऐलान, पांड्या का कट न जाए पत्ता
Hardik Pandya: पिछले दिनों चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप टीम का चयन होगा. लिहाजा, अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है.
![T20 World Cup 2024 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का होगा ऐलान, पांड्या का कट न जाए पत्ता Indian Cricket Team Squad For T20 World Cup 2024 Hardik Pandya Here Know Latest Sports News T20 World Cup 2024 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का होगा ऐलान, पांड्या का कट न जाए पत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/727d6bd7d28d60146eedf42dee0280821714213204066428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द संभव है. लेकिन भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी जगह मिलेगी? दरअसल, पिछले दिनों चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप टीम का चयन होगा. लिहाजा, अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है. अब तक इस सीजन हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से निराश किया है. मसलन, हार्दिक पांड्या के ऊपर शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर को तवज्जो मिल सकती है.
इन ऑलराउंडर्स की दावेदारी है मजबूत...
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. लिहाजा, हार्दिक पांड्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए बाकी ऑलराउंडर की बात करें तो रवीन्द्र जडेजा का चयन तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन हार्दिक पांड्या के चयन पर तलवार लटकी है. हालांकि, इस सीजन आईपीएल के बाकी बचे मैचों में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिकी सरजमीं पर होगा. वहीं, भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: जिंटा की टीम जीत गई क्या? पंजाब किंग्स ने सलमान खान के पुराने ट्वीट पर दिया जवाब
IPL 2024: पैट कमिंस ने चखा हैदराबादी बिरयानी का स्वाद, पहली बार में हुए फैन, तारीफों के बांधे पुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)