(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पराग-अभिषेक से मयंक-दुबे तक, अगर IPL के प्रदर्शन पर हो सेलेक्शन तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी टीम इंडिया
T20 World Cup 2024: बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.
Indian Squad For T20 WC: अब तक आईपीएल 2024 के कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अलावा अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी हैं. दरअसल, बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. लेकिन अगर अब तक के आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होता है तो किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी?
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह?
इस सीजन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर देखें तो ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा होंगे. विराट कोहली नंबर-3 के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रियान पराग के अलावा शिवम दुबे, रिंकू सिंह और साई सुदर्शन की दावेदारी मजबूत है. जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और राहुल तेवतिया को शामिल किया जा सकता है. वहीं, आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर गेंदबाजों को देखें तो युजवेंद्र चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मयंक यादव होंगे.
सूर्यकुमार, ऋषभ, कुलदीप, ईशान, राहुल और गिल को नहीं मिलेगी जगह!
अगर आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होता है तो इन युवा चेहरों को जगह मिलेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, ईशान किशन, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे दिग्गज नहीं दिखेंगे. हालांकि, अब तक आईपीएल 2024 के महज 21 मुकाबले खेले गए हैं, लिहाजा यह टूर्नामेंट काफी लंबा है. बहरहाल, इन संभावित खिलाड़ियों की फेहरिस्त में बदलाव संभव है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति किस-किस खिलाड़ी पर दांव खेलती है?
... तो ऐसी होगी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया?
रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, दिनेश कार्तिक, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मयंक यादव.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा