Watch: एडिलेड में हार के बाद एक्शन मोड में दिखी टीम इंडिया, गाबा की तैयार की लिए कसी कमर
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार झेली थी. अब सीरीज का अगला टेस्ट गाबा में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है.
Indian Cricket Team Practice For Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड (पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट) में खेला गया था. एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब सीरीज का अगला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. टीम के सभी खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. रेड बॉल के साथ भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए दिख रहे हैं. एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था. अब सीरीज के बाकी तीनों टेस्ट रेड बॉल से ही खेले जाएंगे.
वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. सभी खिलाड़ी नेट्स के अंदर अच्छी लय में दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "अब आगे देखने का वक्त है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी यहीं एडिलेड में शुरू हो गई."
It is time to look ahead.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
1-1 से बराबर है सीरीज
बता दें कि दो मैच हो जाने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची. गौर करने वाली बात यह है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. फिर एडिलेड में रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी.
ये भी पढ़ें...
9 साल की उम्र में भारत के Aarit Kapil ने रचा इतिहास, ग्रैंडमास्टर को हराकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड