Asia Cup 2023: कैंडी में टीम इंडिया के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती, इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
Indian Team Records & Stats At Pallekele International Cricket Stadium: भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा. लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे कैंडी में भारतीय टीम के आंकड़ों पर. भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं.
पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया का पलड़ा है भारी...
आंकड़े बताते हैं कि पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकार्ड शत-प्रतिशत है. पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों ही मैचे में भारतीय टीम को जीत मिली है. भारतीय टीम का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 294 रन है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 1 बार पहले बल्लेबाजी करके मैच जीता है. जबकि 2 बार रनों का पीछा करके विपक्षी टीम को हराया है.
इस मैदान पर पाकिस्तान का रिकार्ड कैसा है...
वहीं, पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में पाकिस्तान टीम के आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत अच्छा नहीं रहा है. अब तक इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम 5 वनडे मुकाबले खेल चुकी है. इन 5 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 287 रन है. पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी मैदान की बात करें तो इस मैदान पर पहला मुकाबला साल 2009 में खेला गया ता. इस मैदान पर अब तक 33 वनडे मैचों के अलावा 23 टी20 मुकाबले और 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-