IND vs AUS: भारत का सीरीज हारना तय? सिडनी में टीम इंडिया के आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप
Sydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन भारत के लिए राहें बेहद मुश्किल होने वाली हैं.
Team India Test Record At SGC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें पांचवें टेस्ट के लिए 4 जनवरी से आमने-सामने होंगी. इस समय ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन भारत के लिए राहें बेहद मुश्किल होने वाली हैं. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पुराने रिकॉर्ड को बदल पाएगी?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के टेस्ट आंकड़े-
आंकड़े बताते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 13 बार आमने-सामने हुईं हैं, लेकिन भारतीय टीम महज एक बार जीतने में कामयाब रही है. जबकि 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत ने साल 1978 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उस भारतीय टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे, लेकिन इसके बाद तकरीबन 47 सालों से टीम इंडिया सिडनी में टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रही है. इस तरह आंकड़े साफ बयां करते हैं कि भारत के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट जीतना बड़ी चुनौती रही है.
जब सचिन ने सिडनी में खेली थी एतिहासिक पारी
सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 241 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. मास्टर ब्लास्टर ने यह कारनामा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2003-04 में किया था. उस टेस्ट को सचिन तेंदुलकर की एतिहासिक पारी के लिए याद किया जाता है, लेकिन भारतीय टीम मैच जीतने में नाकाम रही थी. यह टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 707 रनों का स्कोर बनाया था. यह अब तक इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है.
ये भी पढ़ें-