Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है क्योंकि उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. खास तौर से टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सूर्यकुमार ने इस पूरे साल अदभुत प्रदर्शन किया है. इस बात को लेकर काफी बहस हो चुकी है कि सूर्यकुमार को काफी देरी से मौका दिया गया. अब पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है. कनेरिया का कहना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार के पांच साल खराब किए हैं.


उन्होंने कहा, "भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव के पांच साल खराब किए. उन्होंने लगातार बड़े लेवल पर दमदार प्रदर्शन करते हुए खोए हुए समय को बराबर करने की कोशिश की है और अपना दमखम दिखाया है. हम जहां कहीं भी देखते हैं हर एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव के बारे में ही बात कर रहा है."


सूर्यकुमार ने भी व्यक्त की थी निराशा


2020 इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्यकुमार चोट के कारण केवल आठ ही मैच खेल पाए थे, लेकिन इन्हीं मैचों में उन्होंने 300 से अधिक रन बना दिए थे. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा था और इसके लिए सूर्यकुमार को टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए बयान दिया था कि उन्हें आदत हो चुकी है.


सूर्या ने कहा था कि हर बार जब भारतीय टीम घोषित होती है तो उनके पिता हर पेपर और वेबसाइट पर मेरा नाम खोजते हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है. हालांकि, भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद सूर्या ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया है कि उनकी टीम में जगह अपने आप ही पक्की हो गई है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2022: क्या आखिरी मैच में संजू सैमसन को मिलेगा मौका? जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन