Hardik Pandya को टी20 टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में हैं रवि शास्त्री, कही ये बात
Ravi Shastri Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बदलने की मांग हो रही है.
Ravi Shastri Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या और वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बदलने की मांग हो रही है. टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी इस बात के समर्थन में हैं. शास्त्री का कहना है कि हार्दिक जैसे खिलाड़ी को टी20 टीम की कप्तानी सौंपना कोई घाटे का सौदा नहीं होगा.
उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट के लिए नया कप्तान नियुक्त करना घाटे का सौदा नहीं होगा. इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना कभी भी आसान नहीं होने वाला है. यदि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो नया टी20 कप्तान आजमाने में कोई हर्ज नहीं है. खास तौर पर तब जब उसका नाम हार्दिक पंड्या हो."
आईपीएल में कप्तानी का हुनर दिखा चुके हैं हार्दिक
आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज करते हुए बड़ा फैसला लिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को अपने साथ जोड़ा था और उन्हें अपना कप्तान भी बनाया था. हार्दिक ने पहले सीजन में ही टीम को चैंपियन बनाते हुए कप्तानी का अपना हुनर दिखाया था. हार्दिक की टीम में बहुत बड़े नाम मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने हर खिलाड़ी का अच्छे से इस्तेमाल किया था और सबका बेस्ट निकाला था.
कप्तान के तौर पर खेलते हुए हार्दिक का व्यक्गित प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था और उन्होंने कई जिम्मेदारी भरी पारियां खेली थीं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी हार्दिक ने खुद का इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से किया था.
यह भी पढ़ें: