Indian Cricket Team Jersey: टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है. विश्व कप को लेकर शोर तेज़ हो रहा है. हालांकि इन दिनों आईपीएल 2024 खेला जा रहा है, जिसकी वजह से विश्व कप ज़्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पा रहा है. लेकिन इसी बीच टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी लीक होने की जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया जर्सी आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं की गई बल्कि लीक हो गई.
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जर्सी को लेकर दावे किए जा रहे हैं. लीक हुई जर्सी की वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गले पर तिरंगे की स्ट्रिप लगी हुई है, जिसमें तीन कलर नज़र आ रहे हैं. जर्सी वी गले में दिख रही है. जर्सी का बड़ा हिस्सा नीले कलर का है और बाकी हिस्से में केसरिया रंग नज़र आ रहा है. इसके अलावा कंधों की तरफ एडिडास की तीन स्ट्रिप दिख रही हैं. वहीं छाती की तरफ बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ है.
इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यही टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर जर्सी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वायरल जर्सी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. कोई इसको दयनीय तो कोई ट्रेनिंग किट बता रहा है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर से जर्सी के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा.
5 जून से विश्व कप की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी, लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 जून, बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत का पहला मैच न्यूयॉर्क में होगा. फिर टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 9 जून, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: 'धोनी से अच्छा एक तेज़ गेंदबाज़...', नंबर 9 पर उतरे माही पर हरभजन सिंह ने बोला तीखा हमला