Salman Butt का हार्दिक पांड्या को लेकर विवादित बयान, बोले - 'न जाने कौन उन्हें कप्तान बनाने का देख रहा सपना'
Salman Butt on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद से ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव की आहट हो रही है.
Salman Butt on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद से ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव की आहट हो रही है. बीते शुक्रवार को चयनकर्ता समिति को हटाया गया था और अब नए सिरे से चयनकर्ता समिति चुनी जानी है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाने की मांग हो रही है. लगातार हार्दिक को टी20 का स्थाई कप्तान बनाने की मांग हो रही है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट इस बात से समहत नहीं हैं. उन्होंने ऐसे लोगों पर निशाना साधा है जो हार्दिक को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे नहीं पता कौन लोग उन्हें कप्तान के रूप में देख रहे हैं और कौन ऐसे सपने देख रहा है. उनके पास टैलेंट है और वह आईपीएल में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा भी आईपीएल में पांच-छह बार सफल रह चुके हैं. यदि टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में रोहित ने रन बनाए होते तो लोग इस तरह के बदलाव की बात ही नहीं कर रहे होते."
क्या वर्ल्ड कप नहीं जीतने वाली सभी टीमों के कप्तान बदलेंगे- बट
बट का यह भी कहना है कि एशिया में लोगों की आदत है कि वे काफी जल्दी इस तरह के बड़े बदलाव की बात करने लगते हैं. बट ने यह भी कहा है कि लोग केवल अपनी राय देना चाहते हैं और इसी के कारण वे कप्तान बदलने की मांग करने लगते हैं. बट के मुताबिक, वर्ल्ड कप तो केवल एक ही टीम को जीतना था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अन्य टीमों का प्रदर्शन खराब रहा.
उन्होंने कहा, "केवल एक कप्तान ने वर्ल्ड कप जीता और बाकी सबकी टीमें हारीं. क्या आप सभी 11 टीमों के कप्तान बदल देंगे क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप गंवाया है?"
यह भी पढ़ें:
T20 में अलग कप्तान के साथ अलग हेड कोच भी नियुक्त करना चाहती है BCCI, द्रविड़ से जल्द होगी बात