Hardik Pandya Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशा हाथ लगने के बाद भारतीय टीम बदलाव की ओर बढ़ चुकी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हटाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. भारतीय चयनकर्ताओं ने मन बना लिया है कि रोहित को टी20 की कप्तानी से मुक्त किया जाए और हार्दिक पंड्या को स्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए. वनडे और टेस्ट में फिलहाल रोहित भारत के कप्तान बने रहेंगे.


इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने बताया, “अब बदलाव का समय आ गया है. हम सभी को लगता है कि रोहित शर्मा के पास अब भी देने के लिए काफी कुछ है, लेकिन उनके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी है. यह भी ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमें अभी से तैयारी करनी है. हार्दिक इस रोल के लिए उचित हैं. अगली टी20 सीरीज से पहले चयनकर्ता मीटिंग करेंगे और हार्दिक को नए भारतीय कप्तान के रूप में घोषित करेंगे.”


न्यूजीलैंड में टीम की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक


न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम हार्दिक की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिला है और हार्दिक को एक युवा टीम सौंपी गई है. यह सीरीज हार्दिक के लिए बड़ा टेस्ट होगा, लेकिन साथ ही उनके पास खुद को साबित करने का मौका भी रहेगा. पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री समेत तमाम दिग्गज हार्दिक को भारत का टी20 कप्तान बनाने की बात कह चुके हैं. इस सीरीज के बाद तस्वीर एकदम साफ होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: आज वेलिंग्टन में होगी भिड़ंत, यहां आज तक टी20 मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया; ऐसा रहा है रिकॉर्ड